PBKS vs CSK: चौथी बार आईपीएल में लगातार चार मैच हारा सीएसके, 2022 से पंजाब से सर्वाधिक बार मिली है शिकस्त

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आईपीएल का 18वां सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो इस सीजन उसकी लगातार चौथी हार है। पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रन से हराकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली। सीएसके ने अब तक पांच मैच खेले हैं और उसे एक मैच में ही जीत मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PBKS vs CSK: चौथी बार आईपीएल में लगातार चार मैच हारा सीएसके, 2022 से पंजाब से सर्वाधिक बार मिली है शिकस्त #CricketNews #National #CskLosing4InARowInIpl #MostDefeatsAgainstAnOpponentForCsk #Ipl2025 #PbksVsCsk #SubahSamachar