पत्र लिखने के बजाय पेयजल योजना के लिए बजट मुहैया करवाएं सांसद अनुराग : सुरेश

हमीरपुर। भोरंज के लदरौर में जल संकट पर सीएम को पत्र लिखने की बजाय सांसद अनुराग ठाकुर सांसद निधि से करोड़ों रुपये की लागत से भोरंज क्षेत्र के लिए प्रस्तावित पेजयल योजना के लिए बजट मुहैया करवाएं। उन्हें पत्र लिखने की सलाह देने वाले भाजपाई बजट देने का आग्रह करें ताकि करोड़ों की पेजयल योजना के निर्माण में सहयोग हो। भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने परिधि गृह हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गर्मियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में जलसंकट हर जगह है। इसी कड़ी में लदरौर में समस्या है लेकिन भोरंज क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की पेयजल योजना प्रस्तावित है। इस पेयजल योजना के निर्माण में सांसद अनुराग ठाकुर को बजट मुहैया करवाकर सहयोग करना चाहिए। पत्र लिखने से समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि इसके लिए सहयोग जरूरी है। वहीं सीएम सुक्खू की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर की जा रही विपक्ष की बयानबाजी पर के सवाल पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के खजाने को लुटाने का काम किया है और चोर दरवाजों से प्रदेश की संपदा को लुटाया है। साथ ही विमल नेगी की मौत मामले पर भी भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। सुरेश ने बताया कि नशे के खिलाफ अब मृत्यु दंड का प्रावधान किया है ताकि नशा को खत्म किया जा सके। वहीं प्रदेश सरकार के राजकीय कोष से विभिन्न विभागों के ठेकेदार को भुगतान रोके जाने के सवाल पर कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। प्रदेश में एक जगह एक अधिकारी की ओर 1300 से अधिक ऑफलाइन टेंडर लगाए गए थे। ऐसे में सावधानी के साथ कोष से जुड़े कार्य को किया जा रहा है। उम्मीद है कि एक माह के भीतर कोष से किए किए विकास कार्यों के भुगतान के पैसा रिलीज कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 23:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पत्र लिखने के बजाय पेयजल योजना के लिए बजट मुहैया करवाएं सांसद अनुराग : सुरेश #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar