Rudraprayag News: त्रुटियों को समय रहते सुधारने के निर्देश

रुद्रप्रयाग। जिला कोषागार रुद्रप्रयाग में कोषाधिकारी निशा बंगवाल की अध्यक्षता में आहरण वितरण अधिकारियों, लेखाकारों एवं सहायक लेखाकारों की बैठक हुई। बैठक में देयक एवं पेंशन प्रपत्रों में पाई जाने वाली सामान्य त्रुटियों और उनके निराकरण पर चर्चा की गई। कोषाधिकारी निशा बंगवाल ने कहा कि देयक प्रस्तुत करते समय आवश्यक अभिलेखों की अपूर्णता, प्रमाणपत्रों की कमी, हस्ताक्षर एवं मुहर संबंधी त्रुटियां अक्सर देयक निस्तारण में विलंब का कारण बनती हैं। इन त्रुटियों को समय रहते सुधारना जरूरी है ताकि भुगतान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: त्रुटियों को समय रहते सुधारने के निर्देश #InstructionsForCorrectingErrorsInATimelyManner #SubahSamachar