Ambala News: हीट वेव के लिए निर्देश, बुखार के मरीजों का बनाया अलग कमरा
अंबाला सिटी। बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य केंद्रों और सरकारी अस्पतालों को गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके बाद से अस्पतालों में लू से बीमार हुए मरीजों के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।सिटी नागरिक अस्पताल के डेंगू वार्ड में ही लू के मरीजों के लिए अलग से कमरा बनाया गया है। जहां पर पांच मरीजों के लिए व्यवस्था बनाई गई है। इसके साथ ही अस्पताल में एसी व अन्य उपकरणों को भी दुरूस्त करवाया जा रहा है।ओआरएस और ग्लूकोज का स्टॉक किया फुलस्वास्थ्य विभाग के डॉ सुखप्रीत सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में लू के मरीज आते हैं। जिसको देखते हुए अस्पताल में 20 हजार पैकेट ओआरएस व ग्लूकोज का भी स्टॉक मंगवाया गया है। बुखार के मरीजों के लिए ठंडे वातावरण की आवश्यकता होती है। जिससे बुखार से बढ़े तापमान को कम किया जा सके। वहीं, ओआरएस से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।आने लगे बुखार के मरीजइन दिनों नागरिक अस्पताल में बुखार के मरीज देखने को मिल रहे हैं। बीते तीन दिनों से रोजाना चार से पांच मरीज बुखार के उपचार को लेकर पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी तक लू लगने के कारण हुए बुखार के मरीज नहीं आए हैं। चिकित्सकों के अनुसार 103 डिग्री से अधिक तापमान वाले मरीज को ही लू लगने की श्रेणी में रखा जाता है।बुखार होने पर ये करें उपाय- अगर किसी को बुखार हो तो सबसे पहले उसे ठंडी जगह में लेटाएं- बच्चे को बुखार होने पर उसे ठंडे पानी से पट्टियां करें- उल्टी या दस्त होने पर ओआरएस घोल को पानी में मिलाकर पिलाएं- गंभीर स्थिति होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचेवर्जनविभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। अस्पतालों में भी एसी व अन्य उपकरणों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सोमवार को स्कूलों व अन्य विभागों को भी पत्र जारी कर दिया जाएगा।-डॉ. सुखप्रीत सिंह, नोडल अधिकारी जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य विभाग, अंबाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:58 IST
Ambala News: हीट वेव के लिए निर्देश, बुखार के मरीजों का बनाया अलग कमरा #InstructionsForHeatWave #SeparateRoomMadeForFeverPatients #SubahSamachar