Chamoli News: दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश
पीपलकोटी/चमोली। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने मंगलवार को बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने हाईवे के डेंजर जोन में सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। सीओ मदन बिष्ट ने यातायात प्रबंधन व बुनियादी ढांचे की तैयारी का आकलन किया। उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों क्षेत्रपाल, पागल नाला, टंगणी, गुलाबकोटी, हेलंग आदि जगह पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर स्थापित की जाने वाली अस्थायी पुलिस चौकियों, पर्यटन पुलिस केंद्रों में बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं को समय पर दुरुस्त करने, भूस्खलन क्षेत्रों के आसपास पुलिस बूथ स्थापित करने, चौकियों को हाईवे निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्था से समन्वय बनाकर समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:32 IST
Chamoli News: दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश #InstructionsForInstallingSignBoardsInAccidentProneAreas #SubahSamachar