Bareilly News: चकबंदी का विरोध करने वालों को चिह्नित करने की दी हिदायत
बरेली। ग्रामीणों के विरोध के चलते पांच गांवों में चकबंदी प्रक्रिया शुरू न होने को लेकर डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विरोध करने वालों को चिह्नित करने के आदेश चकबंदी अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही एसडीएम से मिलकर संबंधित गांवों में तत्काल चकबंदी शुरू करने के लिए भी कहा है। डीएम अविनाश सिंह शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में चकबंदी प्रक्रिया से जुड़े गांवों की समीक्षा कर रहे थे। उन्हें बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (एसओसी) पवन कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के चलते तहसील बहेड़ी के नरसुआ, भैरपुरा व रूड़की और तहसील मीरगंज क्षेत्र के ठिरिया बुजुर्ग व अंबरपुर में चकबंदी शुरू नहीं हो पाई है। इस पर डीएम ने चकबंदी अधिकारियों से कहा कि संबंधित तहसील के एसडीएम से समन्वय स्थापित कर इन गांवों में कार्य प्रारंभ कराएं और अवरोध उत्पन्न करने वालों को चिह्नित करें। डीएम ने चकबंदी मामले में सबसे पुराने गांव सहजना के अंतिम अभिलेख तैयार कर इसी माह जमा करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम न्यायिक/उप संचालक चकबंदी देश दीपक सिंह भी मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 03:02 IST
Bareilly News: चकबंदी का विरोध करने वालों को चिह्नित करने की दी हिदायत #InstructionsGivenToIdentifyThoseOpposingConsolidation #SubahSamachar
