Meerut News: बीएलओ को समय पर एसआईआर कार्य पूरा करने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने निर्देश दिए कि बीएलओ निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि सरधना विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 65 प्रतिशत एसआईआर कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष फॉर्मों की प्रविष्टि और सत्यापन कार्य को तेजी से निपटाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सटीक एवं त्रुटिरहित अद्यतन आगामी चुनावों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बीएलओ को घर-घर सर्वे कर मृतकों के नाम हटाने, नए मतदाताओं का पंजीकरण कराने और संशोधन संबंधी प्रविष्टियों को पारदर्शिता के साथ पूरा करने के लिए कहा। एसडीएम ने निर्देशित किया कि फील्ड में मिलने वाली किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत प्रशासन को दी जाए। बैठक में नायब तहसीलदार राहुल सिंह, भूपेंद्र कुमार, बीईओ सुदर्शन लाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी। तीन घंटे तक बाधित रही वेबसाइटशुक्रवार को एसआईआर कार्य में तकनीकी अड़चनें सामने आईं। चुनाव आयोग की वेबसाइट करीब तीन घंटे तक बाधित रहने से बीएलओ ऑनलाइन फॉर्म में एंट्री नहीं कर सके। इससे फील्ड कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने आयोग को समस्या से अवगत कराते हुए इसे जल्द दुरुस्त कराने का अनुरोध किया। एसडीएम ने बीएलओ से कहा कि पोर्टल सुचारू होते ही लंबित प्रविष्टियां तुरंत पूरी की जाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम वर्क के माध्यम से एसआईआर अभियान समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:49 IST
Meerut News: बीएलओ को समय पर एसआईआर कार्य पूरा करने के निर्देश #InstructionsToBLOsToCompleteSIRWorkOnTime #SubahSamachar
