Una News: स्कूल भवनों की सुरक्षा का ऑडिट 10 दिन में पूरा करने के निर्देश

सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से ऑडिट को शुरू करने के आदेशनिर्देशों का पालन न किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनीसंवाद न्यूज एजेंसी ऊना। जिले के सभी स्कूलों के भवनों की सुरक्षा का ऑडिट करने के आदेश जारी किए गए हैं। उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि यह ऑडिट 10 दिन के भीतर पूरा किया जाए और इसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) विभाग के पास जमा करवाई जाए। विभाग ने चेतावनी दी है कि इस प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार, प्रदेश में हाल ही में दो बार आई आपदाओं के दौरान जिले के कई स्कूल भवनों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई स्कूलों की चहारदीवारी भी ढह गई। हालांकि, अधिकांश हादसे उस अवधि में हुए जब बरसात के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित थीं। विभाग ने आशंका जताई है कि यदि ऐसे हादसे बच्चों की उपस्थिति में होते तो परिणाम गंभीर हो सकते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को अग्रिम रूप से सतर्क कर दिया है। निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा ऑडिट में स्कूल यह स्पष्ट करें कि भवन की वर्तमान स्थिति क्या है, कहां मरम्मत की आवश्यकता है और कहां पुनर्निर्माण जरूरी है। सभी शिक्षण संस्थानों को तत्काल प्रभाव से इस प्रक्रिया में जुटने के निर्देश दिए गए हैं।आपदा में 100 से अधिक स्कूलों को हुआ नुकसानहालिया आपदाओं में जिले के 100 से अधिक प्राथमिक, उच्च, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को नुकसान पहुंचा है। इन स्कूलों की मरम्मत और स्थिति सुधारने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन विशेष रूप से जलभराव वाले क्षेत्रों में स्थित कुछ विद्यालयों की स्थिति अब भी संतोषजनक नहीं है।जिले के टकारला, प्राथमिक स्कूल लाल सिंगी सहित कई स्थानों पर अब भी जलभराव जैसी भौगोलिक समस्या बनी हुई है। बरसात के मौसम में इन स्कूलों में फिर से जलभराव का संकट खड़ा हो सकता है।उपनिदेशक जिला उच्च शिक्षा विभाग अनिल कुमार तक्खी ने बताया कि सभी स्कूलों के भवनों की सुरक्षा का ऑडिट कर उसकी रिपोर्ट 10 दिन के भीतर जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी स्कूल इस कार्य को गंभीरता से करें, ताकि भविष्य में विद्यालय भवनों को और मजबूत बनाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: स्कूल भवनों की सुरक्षा का ऑडिट 10 दिन में पूरा करने के निर्देश #InstructionsToCompleteTheSecurityAuditOfSchoolBuildingsWithin10Days #SubahSamachar