Jaunpur News: डीआईओएस का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश
जौनपुर। रामपुर ब्लाक सभागार में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने डीआईओएस नरेंद्र देव के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई और वेतन रोकने का आदेश दिया। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम ने सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह से शासन के सभी कार्यक्रमों की नियमित निगरानी करने और जिन गांव में आशा नहीं हैं, वहां नियुक्ति करने को कहा। काम पर न आने वाली आशा के निलंबन की कार्यवाई शुरू करे का आदेश दिया। करने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जिला पंचायत राज विभाग के काम की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम भी साथ रहे। आयुष्मान का लाभ दिलाएंजौनपुर। रामपुर में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण आदि की समीक्षा की। कहा कि हर किसी को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:49 IST
Jaunpur News: डीआईओएस का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश #SalaryStopped #SubahSamachar