Maharajganj News: मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
महराजगंज। रविवार को डीएम अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने थाना बृजमनगंज क्षेत्र स्थित लेहड़ा मंदिर में दर्शन करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मंदिर में यातायात रूट के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मंदिर में दर्शन के लिए पुरुष व महिलाओं के लिए पृथक प्रवेश व निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीडीओ और ईओ बृजमनगंज को मंदिर परिसर और आसपास साफ-सफाई के निर्देश दिए। ईओ बृजमनगंज को मोबाइल शौचालय और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग, बैरिकेडिंग को लेकर सीओ फरेंदा को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में भीड़भाड़ वाले दिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम की बात कही। इस दौरान एसडीएम फरेंदा मुकेश सिंह, सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार, बीडीओ बृजमनगंज सच्चिदानंद शुक्ला उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 21:24 IST
Maharajganj News: मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश #MaharajganjNews #SubahSamachar