Bijnor News: अप्रशिक्षित पशु चिकित्सकों को जेल भेजने के निर्देश
अप्रशिक्षित पशु चिकित्सकों को जेल भेजने के निर्देशधामपुर। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पीएस कोहली ने क्षेत्र के पशु चिकित्सकों और पशुधन प्रसार अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्रों में कहीं पर भी कोई अप्रशिक्षित पशु चिकित्सक पशुओं का उपचार करते हुए नजर नहीं आना चाहिए। इसके लिए चार सदस्यों की टीमों का पंचायत स्तर पर गठन किया गया है। यदि कहीं पता लगता है तो उसे पुलिस से गिरफ्तार कराकर जेल भिजवाया जाए।बुुधवार को पशुपालन विभाग कार्यालय में आयोजित बैठक में डिप्टी सीवीओ ने कहा कि देहात क्षेत्र में अप्रशिक्षित पशु चिकित्सकों की भरमार है। आए दिन पशु पालकों की ओर से इस प्रकार की शिकायतें होना आम हो गया है। अप्रशिक्षित चिकित्सकों अंकुश लगाने के लिए पंचायत स्तर पर टीमों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक टीम में चार सदस्यों को शामिल किया गया है। इनमें से पंचायत सहायक, बीट सिपाही, गांव का चौकीदार व वैक्सीनेटर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि डीएम उमेश मिश्रा की ओर से इस बाबत पिछले दिनों सख्त आदेश जारी हुए हैं। इस दौरान पशु चिकित्सक सरकड़ा डा. अनिल कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी नवनीत कुमार, आरके वर्मा, शेर सिंह , सुधीर कुमार, शाहजहां आदि शामिल रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:42 IST
Bijnor News: अप्रशिक्षित पशु चिकित्सकों को जेल भेजने के निर्देश #BijnorNews #SubahSamachar