Mau News: कम दावे प्राप्त होने पर जिला कृषि अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश
मऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लगभग 2 लाख 81 हजार से ज्यादा किसानों को धनराशि उनके खातों में भेजी जा रही है। बाकी के खातों में भी जल्द की रकम भेज दी जाएगी। मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मत्स्य संपदा योजना, कृषि, उद्यान, लघु सिंचाई, नलकूप, सहकारिता एवं दुग्ध विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान कम दावे प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिया।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान उप निदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लगभग 2 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों को धनराशि उनके खातों में भेजी जा रही है। इसपर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अवशेष किसानों का सत्यापन कर योजना का शत प्रतिशत किसानों को लाभ देने के निर्देश दिया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान कम दावे प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभों से अवगत कराया जा सके। उन्होंने कम दावे प्राप्त होने पर जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।वहीं रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा के दौरान उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं डीएपी उपलब्ध है। वर्तमान में डीएपी की मांग कम हो गई है। इसीक्रम में मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में वित्तीय वर्ष हेतु 130.38 लाख रुपये के आवंटन के सापेक्ष अबतक 72.72 लाख रुपये का व्यय होना पाया गया। जबकि किसान क्रेडिट कार्ड में जनपद मऊ के लिए निर्धारित लक्ष्य 452 के सापेक्ष 405 आवेदन भेजे गए हैं। जिलाधिकारी ने अवशेष आवेदनों का एलडीएम एवं संबंधित बैंकों के सहयोग से वितरित करने के निर्देश दिए। दो घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, उप निदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य रिचा चौधरी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
Mau News: कम दावे प्राप्त होने पर जिला कृषि अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश #MauNews #InstructionsToSubmitClarificationToDistrictAgricultureOfficerOnReceiptOfLessClaims #SubahSamachar