चिंतपूर्णी महोत्सव में माता की ज्योति का अपमान : भाजपा

ऊना के भाजपा नेताओं ने लगाया गंभीर आरोपसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ऊना विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, चैतन्य शर्मा और राजेश ठाकुर ने चिंतपूर्णी महोत्सव के आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि माता की पवित्र ज्योति मंच पर स्थापित होने के बावजूद उसी मंच पर अश्लील और हिंसक गीत प्रस्तुत किए गए, जो श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान है। नेताओं ने आरोप लगाया कि मंच के सामने लोग शराब पीकर हंगामा करते दिखाई दिए, जिससे धार्मिक माहौल बिगड़ा। गलती कलाकारों की नहीं, बल्कि उन आयोजकों की है जो ऐसे गीतों की अनुमति देते हैं। नेताओं ने कहा कि पहले माता चिंतपूर्णी के कोष से गरीब कन्याओं के विवाह में सहायता दी जाती थी, लेकिन अब महोत्सव को कमाई का साधन बना दिया गया है।बब्बू मान और आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराईवहीं, चिंतपूर्णी महोत्सव में भद्दे गीत गाने को लेकर जय मां लंगर सेवा समिति और डेरा मस्सा भाई पड़ेन ने बब्बू मान और आयोजकों के खिलाफ जिला प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई है। संगठनों का आरोप है कि देवी की ज्योति स्थापित होने के बावजूद शराब और हथियारों को बढ़ावा देने वाले गीत गाए गए और अभद्र गानों पर युवतियों को नचाया गया, जिससे धार्मिक मर्यादा भंग हुई। समिति ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चिंतपूर्णी महोत्सव में माता की ज्योति का अपमान : भाजपा #InsultToTheLightOfTheMotherGoddessAtTheChintapurniFestival:BJP #SubahSamachar