Agra News: कार में जिंदा जले बीमा एजेंट का हुआ अंतिम संस्कार

आगरा। थाना जगदीशपुरा के बोदला-बिचपुरी रोड पर बृहस्पतिवार को कमला नगर निवासी बीमा एजेंट वीरेंद्र ठकवानी कार में जिंदा जल गए थे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार किया। टुकड़ों में घर पहुंचे पति के शव को देख पत्नी कई बार बेसुध हुईं। बेटों ने उन्हें संभाला। पुलिस मामले को हादसा मान रही है मगर मृतक के रिश्तेदार साजिश का शक जता रहे हैं। कमला नगर निवासी वीरेंद्र ठकवानी बृहस्पतिवार को बोदला-बिचपुरी रोड पर कार से जा रहे थे। रास्ते में उनकी आई-10 कार में आग लग गई। पुलिस को पहले चार लोगों के कार में फंसने की सूचना मिली थी। मगर जब मौके पर पहुंची तो कार पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान टायरों में धमाके होने के कारण कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक वीरेंद्र पूरी तरह जल चुके थे। कार के नंबर और उसमें मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हो पाई थी। उनके दो बेटे मानव और आर्यन अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस को कार में मृतक की हड्डियां और कमर का थोड़ा हिस्सा मिल पाया था। उसी का पोस्टमार्टम कराया गया।रिश्तेदार जता रहे अनहोनी की आशंकाशुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर वीरेंद्र के रिश्तेदार शव लेने पहुंचे थे। आपस में बातचीत के दौरान उन्हें हादसे में किसी की साजिश का शक हो रहा था। एक परिचित ने बताया कि वीरेंद्र ठकवानी का ब्याज पर रुपये देने का भी काम था, तीन दिन पहले वह उनके पास आए थे। किसी को ब्याज पर मोटी रकम देने के बाद रकम फंस जाने की बात कही थी। रकम वापस न मिलने से परेशान थे। मामले में परिजन ने पुलिस कोई शिकायत नहीं की है। एसीपी लोहामंडी गौरव सिंह का कहना है कि परिजन अगर शिकायत करते हैं तो जांच की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: कार में जिंदा जले बीमा एजेंट का हुआ अंतिम संस्कार #InsuranceAgentBurntAliveInCarCremated #SubahSamachar