Panipat News: शहर की सुरक्षा के लिए विकसित किया जाएगा इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम,

पानीपत। शहर में लगातार बढ़ रही वारदातों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अब शहर की सुरक्षा को हाईटेक करने का कदम उठाया है। पूरे शहर को एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम तैयार किया जाएगा। शहर की अलग-अलग लोकेशन पर 350 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। जिन्हें एक कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। जिससे पूरे शहर पर एक ही स्थान से नजर रखी जा सके। पुलिस द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर नगर निगम और जिला प्रशासन को सौंपा हैं। जल्द ही डीपीआर तैयार कर प्रोजेक्ट को शासन को भेजा जाएगा। पानीपत जिले की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में होती है। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पानीपत में रहकर फैक्टरियों में काम करते हैं। जिससे शहर के क्षेत्रफल में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं अपराधिक वारदातों का ग्राफ भी बढ़ा है। औद्योगिक शहर होने के बावजूद भी पानीपत में अभी तक सुरक्षा के लिए हाईटेक सिस्टम नहीं हैं। कोई भी वारदात होने पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के लिए अलग-अलग घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी पड़ती है। कई बार कैमरे बंद मिलते हैं। इस समस्या को देखते हुए पुलिस द्वारा शहर में अलग से इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए पूरे शहर का सर्वे कराकर करीब 350 लोकेशन चिन्हित की गई हैं। जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिनमें शहर से बाहर जाने वाले रास्ते भी शामिल हैं। इन कैमरों को एक ही स्थान पर एक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम को भेजा गया है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। बॉक्ससुरक्षा के साथ साथ यातायात व्यवस्था भी संभाली जा सकेगी कंट्रोल रूम बनने से पूरे शहर पर एक ही स्थान से नजर रखी जा सकेगी। जिससे कोई भी वारदात होने पर तुरंत ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराधियों की तलाश की जा सकेगी। इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने में भी मदद मिलेगी। जाम की स्थिति होने पर तुरंत ही कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया जा सकेगा। बॉक्ससीसीटीवी की मदद से खुली कुछ प्रमुख वारदात -25 मई को पानीपत की महिला से कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला के घर से निकलने से लेकर कुरुक्षेत्र तक के पहुंचने की स्थिति स्पष्ट की थी। आरोपी भी महिला के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। -हाल ही में नौ साल की बच्ची का अपहरण हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से मात्र 18 घंटे में ही आरोपी की तलाश की और लुधियाना रेलवे स्टेशन से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया था। -करीब एक माह पहले किला थाना क्षेत्र में सात साल की मासूम बच्ची घर से लापता हो गई थी। पुलिस की पांच टीमों ने आस-पास के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर बच्ची को सात घंटे में बरामद कर लिया था। ----वर्जन पानीपत शहर में कंट्रोल रूप नहीं है। अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए शहर में एक कंट्रोल रूम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें शहर की अलग-अलग 350 लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम को भेजा गया है। जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा। -भूपेंद्र सिंह, एसपी पानीपत। ----

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: शहर की सुरक्षा के लिए विकसित किया जाएगा इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम, #IntegratedControlSystemWillBeDevelopedForTheSecurityOfTheCity # #SubahSamachar