IB ACIO Tier-I Result 2025: आईबी एसीआईओ टियर- I का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड; देखें मेरिट लिस्ट

IB ACIO Tier-I Result 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने एसीआईओ ग्रेड-II/एक्जीक्यूटिव भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम गृह मंत्रालय (MHA) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब mha.gov.in पर जाकर अपना स्कोर और क्वालिफिकेशन स्टेटस देख सकते हैं। यह परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी और इसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस भर्ती के तहत कुल 3717 पदों को भरा जाएगा। कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अब अगले चरण टियर-2 परीक्षा के लिए पात्र होंगे। इस भर्ती तहत कुल 3717 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 1537 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 442 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 946 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 566 पद, और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 226 पद शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 16:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IB ACIO Tier-I Result 2025: आईबी एसीआईओ टियर- I का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड; देखें मेरिट लिस्ट #GovernmentJobs #National #IbAcioTier-iResult2025 #IbAcioTier-iResult #SubahSamachar