Delhi News: 73 मामलों में शामिल अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 73 आपराधिक मामलों में शामिल वांछित अंतरराज्यीय बदमाश दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी वकील को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा मध्य रेंज की टीम ने गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया आरोपी का दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास, डकैती, शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन, सेंधमारी और चोरी समेत मामलों में आपराधिक इतिहास है। वह दिल्ली के सोनिया विहार थाना में 13 मार्च 2025 को दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित था। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:53 IST
Delhi News: 73 मामलों में शामिल अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार #Inter-stateGangsterInvolvedIn73CasesArrested #SubahSamachar