Haryana Politics: सिरसा में दिखी कांग्रेस की आपसी फूट, हुड्डा और सैलजा गुट के नेताओं में हुई तू-तू मैं-मैं

सिरसा के कांग्रेस भवन में सांसद कुमारी सैलजा के जन्मदिन पर हवन यज्ञ व केक काटने के दौरान आपसी फूट साफ नजर आई। सांसद कुमारी सैलजा के जन्मदिन पर कांग्रेसी नेताओं ने हवन यज्ञ का आयोजन किया। हुड्डा गुट के एक या दो नेताओं को छोड़कर अधिकतर नेताओं ने हवन यज्ञ कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए रखी। वहीं, सैलजा गुट के कार्यकर्ता प्रत्याशी की प्रेसवार्ता आदि कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए रहे। कांग्रेस भवन में प्रत्याशी की घोषणा के बाद पहली बार रौनक नजर आई। आपसी फूट के आगे यह रौनक फीकी पड़ गई। सांसद कुमारी सैलजा के जन्मदिन का केक काटने के दौरान कार्यकर्ताओं में तू तू मैं मैं हो गई। कुछ मिनट बहस होने पर कांग्रेसी नेता राजेश चांडीवाल ने हाथ जोड़कर दोनों गुटों के लोगों को शांत करवाया। ताकि विवाद आगे न बढ़े। केक काटने का कार्यक्रम होने के बाद सैलजा गुट के बड़े नेता कांग्रेस कार्यालय से बिना प्रत्याशी से मिले ही चले गए है। इतना ही नहीं, जब प्रत्याशी से सैलजा गुट के नेताओं के साथ नहीं आने की बात कहीं तो उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सभी एक है। वक्त के साथ सभी आ जाएंगे। लेकिन प्रेसवार्ता में सैलजा गुट के नेता प्रत्याशी के साथ नजर नहीं आए। टिकट वितरण से शुरू हो चुकी है आपसी गुटबाजी लोकसभा चुनावों में सैलजा और हुड्डा गुट के नेताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुटता दिखाई थी। कई बड़े नेता एक मंच पर नजर आए थें। जैसे जैसे विधानसभा चुनावों का समय आया और टिकट की घोषणा हुई। दोनों गुटों की दूरी बढ़ गई। खासतौर पर 10 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए गोकुल सेतिया को सिरसा से टिकट देने पर सैलजा गुट के बड़े नेता नाराज हो गए। वह कई मंचों पर कांग्रेस के लिए की गई मेहनत व संघर्ष के बारे में बताते नजर आए। सिरसा ही नहीं, रानियां सीट पर हुड्डा गुट के प्रत्याशी को टिकट देने पर बड़े नेताओं में नाराजगी बनी हुई है। अभी तक किसी ने रानियां में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार नहीं किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 13:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Politics: सिरसा में दिखी कांग्रेस की आपसी फूट, हुड्डा और सैलजा गुट के नेताओं में हुई तू-तू मैं-मैं #CityStates #Sirsa #Haryana #HaryanaElection2024 #HaryanaAssemblyElection2024 #HaryanaPolitics #SubahSamachar