Kangra News: पालमपुर में नेत्र चिकित्सा पर अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन शुरू

पालमपुर (कांगड़ा)। नेत्र चिकित्सा पर पालमपुर में अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम द पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन के सौजन्य से सीएसआईआर-आईएचबीटी के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने किया, जबकि पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत, नेपाल और बांग्लादेश से नेत्र रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा शिक्षाविद व शोधकर्ता भाग ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल ने कहा कि सामुदायिक नेत्र स्वास्थ्य को मजबूत करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ए-क्वॉइन जैसे मंच नेत्र रोगों की रोकथाम व जनजागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विशेषज्ञों से ग्रामीण स्तर तक पहुंचकर लोगों में नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। सरकार दूरदराज क्षेत्रों में नेत्र जांच शिविरों के आयोजन को हरसंभव सहयोग देगी। अधिवेशन के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों में नेत्र रोगों की आधुनिक उपचार विधियों व सामुदायिक नेत्र स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, ए-कॉइन 2025 के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अबध दुबे, मेजर जनरल डॉ. जेकेएस परिहार, डॉ. स्वपन सामंता, आयोजन सचिव डॉ. रोहित शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. सुदिप्ता डे, इंस्टॉलैशन ऑफिसर डॉ. लोकेश मढारिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष साइंटिफिक शतांशु माथुर, सीएमओ कांगड़ा डॉ. विवेक करोल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सूद सहित भारत, नेपाल व बांग्लादेश के विभिन्न विशेषज्ञ मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पालमपुर में नेत्र चिकित्सा पर अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन शुरू #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar