Noida News: छह-सात अक्तूबर को होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल बौद्ध कॉन्फेडरेशन तथा स्कूल ऑफ बौद्ध स्टडीज़ एंड सिविलाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में छह और सात अक्तूबर को अभिधम्म दिवस व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया। सम्मेलन का विषय बौद्ध विचार के समझ में अभिधम्म की प्रासंगिकता: ग्रंथ, परंपरा और समकालीन संदर्भ रखा गया है। इस मौके पर डॉ. चिंतला वेंकटा शिवसाई, प्रो. एन. पी. मेलकानिया, मोहन सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:34 IST
Noida News: छह-सात अक्तूबर को होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन #InternationalConferenceToBeHeldOnOctober6-7 #SubahSamachar