Kangra News: जवाली क्षेत्र में बनेगा अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैदान

धर्मशाला। जिला कांगड़ा की जवाली विधानसभा क्षेत्र के फुटबाल खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जवाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल मैदान बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इस महत्वकांक्षी परियोजना से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और खेलने का अवसर मिल सकेगा।खेल विभाग ने इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि फुटबाल मैदान के लिए उपयुक्त भूमि के चयन को लेकर जल्द ही संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। यह निरीक्षण 10 नवंबर के बाद उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सहित राजस्व और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा किया जाएगा।यह टीम अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप भूमि का गहन निरीक्षण करेगी। भूमि का चयन होने के बाद विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त किए जाएंगे। निरीक्षण के बाद परियोजना का पूरा खाका तैयार कर बजट स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा।बजट मिलते ही तैयार होगी डीपीआररवि शंकर ने कहा कि जवाली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल मैदान बनाने की योजना ज़ोरों पर है। संयुक्त निरीक्षण के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। सरकार से बजट की मंजूरी मिलते ही मैदान के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: जवाली क्षेत्र में बनेगा अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैदान #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayKangra #SubahSamachar