International Men's Day 2025: पुरुष दिवस पर ये संदेश भेजकर पिता, पति, भाई या दोस्त को दें शुभकामनाएं

International Mens Day 2025 Wishes:समाज की संरचना में पुरुषों की भूमिका अक्सर जिम्मेदारियों, कर्तव्यों और अपेक्षाओं के बोझ के पीछे छिप जाती है। वे पिता बनकर सुरक्षा का साया देते हैं, पति बनकर साथी का हाथ थामते हैं, भाई बनकर ढाल बनते हैं, और बेटे बनकर घर का सहारा बनते हैं। पुरुष दिवस का असल उद्देश्य इन्हीं अनदेखी भावनाओं, त्याग और समर्पण को सम्मान देना है। हर दिन वह मुस्कान ओढ़कर संघर्षों से लड़ता है, परिवार की खुशियों को अपनी प्राथमिकता बनाता है। उसके कंधों पर समाज की उम्मीदों का भार होता है, फिर भी वह बिना शिकायत आगे बढ़ता है। चाहे जीवन में आर्थिक चुनौतियां हों, जिम्मेदारियाँ हों या रिश्तों का संतुलन हो, पुरुष हर मोर्चे पर दृढ़ता से खड़ा रहता है। पुरुषदिवस हमें याद दिलाता है कि सराहना सिर्फ अवसरों का इंतज़ार नहीं करती, यह रोज़मर्रा के छोटे–छोटे पलों में भी झलकती है। यह दिन हमें अपने जीवन के उन पुरुषों को धन्यवाद कहने का अवसर देता है, जिनकी बदौलत जीवन स्थिर, सुरक्षित और सरल बनता है। इस विशेष अवसर पर अपने पिता, भाई, पति, दोस्तों और सहकर्मियों को शुभकामनाएं भेजकर उनके योगदान को सलाम करना ही असली सम्मान है क्योंकि वे भी प्यार, आदर और आभार के हकदार हैं। आइए इस पुरुष इन सुंदर संदेशों के माध्यम से पुरुषों को शुभकामनाएं दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




International Men's Day 2025: पुरुष दिवस पर ये संदेश भेजकर पिता, पति, भाई या दोस्त को दें शुभकामनाएं #Relationship #National #InternationalMen'sDay2025 #MenDay2025 #Wishes #Quotes #SubahSamachar