Noida News: अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज

- पहले दिन के मैच में भारत ने 60–51 से नेपाल को हराया नोएडा (संवाद)। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम इंटरनेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप यूनिटी कप 2025 का आगाज हुआ। बुधवार हुए उद्घाटन मैच में भारत ने नेपाल को 60–51 से मात दी। यह आयोजन युवा क्रांति सेना, व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, साउथ एशियन पैरा स्पोर्ट्स फेडरेशन और पैरालिंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की चेयरमैन शालिनी सिंह तथा पीसीआई के पूर्व ईडी पीसी कश्यप ने किया। इस दौरान टी.एन. गोविल, लोकेश चौहान, राजेश अम्बावता, सत्य बाबू, वरुण अहलावत, डॉ. तरसेमचंद, कैलाश, डॉ. विवेक तोमर, टीम सखा एक पहल, रचना यादव, तनु गुप्ता, अमिताभ गुप्ता, सचिन मलिक, ममता मलिक सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। दोनों देशों के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक मंच साबित होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज #InternationalWheelchairBasketballChampionshipBegins #SubahSamachar