अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: बाबा विश्वनाथ का विशेष दर्शन करेंगी महिलाएं, अमर उजाला की पहल; जानें खास

International Women's Day 2025:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी आठ मार्च शनिवार को अमर उजाला के साथ महिलाएं बाबा विश्वनाथ के विशेष दर्शन करेंगी। उनके लिए इस दिन विशेष एंट्री गेट और अलग लाइन होगी। इसके अलावा काशी में सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर हीमोग्लोबिन की मुफ्त जांच होगी। और शहर के आठ प्रमुख चौराहों पर महिला ट्रैफिक पुलिस के साथ अमर उजाला की अपराजिता वाॅलेंटियर्स ट्रैफिक संभालेंगी। इस खास दिन पर महिलाएं बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के सुगमता से दर्शन कर सकेंगी। उनके लिए अमर उजाला की पहल पर मंदिर प्रशासन गेट नंबर-4 पर विशेष लाइन लगवाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने बताया कि सुबह चार बजे से दर्शन शुरू हो जाएंगे। गेट नंबर-4 से लाइन में लगकर महिलाएं सुगमता से दर्शन कर सकेंगी। इसके साथ मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके फ्री हीमोग्लोबिन टेस्ट के लिए भी मौजूद रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: बाबा विश्वनाथ का विशेष दर्शन करेंगी महिलाएं, अमर उजाला की पहल; जानें खास #CityStates #Varanasi #InternationalWomenDay #AmarUjala #BabaKashiVishwanath #SubahSamachar