Una News: यौन शोषण मामले में सर्किट हाउस और एसडीएम कार्यालय में कर्मियों के पूछताछ
पुलिस के हाथ नहीं लगा आरोपी एसडीएम, तलाश जारी संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोपी एसडीएम ऊना अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही हैं। हालांकि, अभी कुछ हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने आरोपों की जांच के लिए सर्किट हाउस और एसडीएम कार्यालय की सीसीटीवी कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को सर्किट हाउस और एसडीएम कार्यालय में तैनात स्टाफ से पूछताछ भी की गई। उधर, हाईकोर्ट में एसडीएम की अग्रिम जमानत याचिका पर फिलहाल कोई फैसला नहीं आया है। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए तीन अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है। सूत्रों की मानें तो एसडीएम का शिमला या सिरमौर में होने का शक अधिक है। हैरत की बात है कि इसमें जिला प्रशासन की ओर से भी तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली। उपायुक्त ऊना जहां अवकाश पर होने के चलते जिले से बाहर हैं तो अतिरिक्त उपायुक्त भी इस मामले में कोई बयान नहीं दे रहे। फोन पर संपर्क करने पर उनकी ओर से फोन नहीं उठाया जा रहा। जबकि, कायदे से मामला उजागर होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई होना लाजिमी है। उधर, पुलिस प्रशासन भी यह पता लगाने में असमर्थ है कि एसडीएम गए तो आखिर कहां। बता दें कि जिला की एक युवती ने एसडीएम ऊना के खिलाफ महिला थाना ऊना में शिकायत दी है कि अधिकारी ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती ने आरोप लगाया कि एसडीएम से उसकी एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई और उसे कई बार धमकाया। मामले के केस दर्ज होने के बाद से आरोपी एसडीएम गायब हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा कि मामला संवेदनशील है और इसमें सभी सबूतों को जुटाने में पुलिस टीमें जुटी हैं। एसडीएम की तलाश भी जारी है। जल्द आरोपी को काबू किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:40 IST
Una News: यौन शोषण मामले में सर्किट हाउस और एसडीएम कार्यालय में कर्मियों के पूछताछ #InterrogationOfPersonnelAtCircuitHouseAndSDMOfficeInSexualHarassmentCase #SubahSamachar