अंतरराज्यीय वाहन गिरोह पर्दाफाश: सिबिल स्कोर में हेराफेरी, फर्जी बैंक खातों के सहारे चल रहा था रैकेट
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (इंटर स्टेट सेल) की जांच में एक ऐसे अंतरराज्यीय वाहन गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसने चोरी और फर्जीवाड़े से बैंकिंग और इंश्योरेंस सिस्टम को करोड़ों की चपत लगा दी। यह गिरोह केवल गाड़ियों की चोरी या अवैध खरीद-फरोख्त तक सीमित नहीं था, बल्कि इसने फर्जी बैंक खातों, कृत्रिम तरीके से सुधारे गए सिबिल स्कोर और इंश्योरेंस क्लेम के जरिये देश के वित्तीय ढांचे में करोड़ों रुपये की सेंध लगाई है। पुलिस ने अब तक टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा थार और किया सेल्टोस जैसी 16 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। अब तक जांच में सामने आया है कि इस गिरोह का अपराध करने का तरीका बेहद शातिराना था। आरोपी सबसे पहले संगठित गैंग से उन लोगों के नाम पर खुले फर्जी बैंक खाते खरीदते थे, जिन्हें वे खुद ऑपरेट कर सकें। इन खातों को अपराध की मिडल लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 17:49 IST
अंतरराज्यीय वाहन गिरोह पर्दाफाश: सिबिल स्कोर में हेराफेरी, फर्जी बैंक खातों के सहारे चल रहा था रैकेट #CityStates #Shimla #InterstateVehicleTheftGang #SubahSamachar
