Interview: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हो संसद में बहस, हंगामे से नहीं होगा फायदा- दिनेश शर्मा
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले तीन दिन हंगामेदार रहे। सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच एसआईआर सहित कई मुद्दों पर टकराव हुआ। अब वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर चर्चा पर सहमति बन गई है। इस बीच हमारे संवाददाता ने भाजपा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। प्रस्तुत है वार्ता के प्रमुख अंश-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 12:29 IST
Interview: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हो संसद में बहस, हंगामे से नहीं होगा फायदा- दिनेश शर्मा #IndiaNews #National #AmarUjala #BjpDineshSharma #ParliamentWinterSession #SirInParliament #VandeMataramRow #SubahSamachar
