शायद अब सड़क पर जाकर पोस्टर नहीं लगाने पड़ेंगे , एक दीवाने की दीवानियत की सफलता पर बोले हर्षवर्धन राणे
हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक फिल्म एक दीवाने की दीवानियत इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म 9 दिनों में 52 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है। फिल्म को लेकर लोगों में अभी भी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब सफलता के बीच फिल्म की टीम ने अमर उजाला से खास बातचीत की। इस दौरान अभिनेता हर्षवर्धन राणे, अभिनेत्री सोनम बाजवा और निर्माता अंशुल गर्ग ने फिल्म से जुड़े अनुभवों को साझा किया। सनम तेरी कसम को जब इतने साल बाद दर्शकों का प्यार मिला तो कैसा लगा हर्षवर्धन राणे: 'कई बार मंदिरों में जब प्रार्थना करते हैं तो कई साल निकल जाते हैं प्रार्थना करते हुए। जरूरी नहीं कि भगवान से हमने कुछ मांगा तो हमें तुरंत मिल जाए पर हमारा काम यह है कि हम शिद्दत से अपना काम करते रहें। वक्त लगा पर मेरी प्रार्थना का असर हुआ और लोग मुझे पहचानने लगे।' आपने पंजाबी इंडस्ट्री में काफी काम किया। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने में इतना वक्त क्यों लगा सोनम बाजवा: 'जीवन में हर चीज का सही वक्त होता है। मुझे पहले भी कुछ ऑफर आए थे पर मैं अपनी समझ से हां और न करती रही। हो सकता है कि भगवान ने मेरे बॉलीवुड करियर को शुरू करने के लिए यही साल चुना हो। अब जब हिंदी फिल्मों में आई हूं तो उम्मीद करती हूं कि आगे इसी तरह के अच्छे किरदार मिलते रहें।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 00:59 IST
शायद अब सड़क पर जाकर पोस्टर नहीं लगाने पड़ेंगे , एक दीवाने की दीवानियत की सफलता पर बोले हर्षवर्धन राणे #Bollywood #Entertainment #CelebsInterviews #National #EkDeewaneKiDeewaniyat #EkDeewaneKiDeewaniyatInterview #TeamEkDeewaneKiDeewaniyat #HarshvardhanRane #SonamBajwa #AnshulGarg #SubahSamachar
