Hamirpur (Himachal) News: आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार 17 को
निजी कंपनी की ओर से किया जाएगा आयोजन, 18 से 26 वर्ष के उम्मीदवार ले सकेंगे भागसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। आईटीआई हमीरपुर में निजी कंपनी की ओर से 17 मार्च को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं एसोसिएट ट्रेनीज के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। भर्ती में 18 से 26 वर्ष के 55 फीसदी से अधिक अंक वाले फ्रेशर ही भाग ले सकेंगे। इसके लिए 2017 से 2024 तक आईटीआई पासआउट छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड एवं मेडिकल चेकअप के माध्यम से चयनित किया जाएगा। आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए 300 पद उपलब्ध हैं, जिनमें 150 पुरुष और 150 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए आवश्यक ट्रेड्स में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी (मोटर मैकेनिक व्हीकल), मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर एवं टूल एंड डाई मेकर शामिल हैं। अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को 11,040 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। जिसमें ईएसआई और पीएफ लागू नहीं होंगे। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा एसोसिएट ट्रेनीज/ फिक्स्ड टर्म रोजगार के लिए 200 पद उपलब्ध हैं। इसमें 150 पुरुष एवं 50 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवश्यक ट्रेड्स में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर एवं टूल एंड डाई मेकर शामिल हैं। इस पद के लिए 14,534 रुपये वेतन दिया जाएगा। जिसमें ईएसआई एवं पीएफ लागू होगा। चयनित उम्मीदवारों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने कहा इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं पहचान प्रमाण पत्रों की मूल एवं फोटो कॉपी, चार पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 19:05 IST
Hamirpur (Himachal) News: आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार 17 को #InterviewOn17thInITIHamirpur #SubahSamachar