Kullu News: होटल एसोसिएशन के चुनाव को बनाई जांच कमेटी

अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू होंगे कमेटी के अध्यक्ष संवाद न्यूज एजेंसी मनाली (कुल्लू)। होटलियर एसोसिएशन मनाली में कथित अनियमितता की जांच रिपोर्ट के अवलोकन के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है। उपायुक्त तोरुल एस रविश ने बतौर अतिरिक्त पंजीयक चार अधिकारियों को जांच का जिम्मा सौंपा है। होटलियर एसोसिएशन मनाली के कुछ सदस्यों की शिकायत के बाद एसोसिएशन के चुनाव पर अतिरिक्त पंजीयक एवं उपायुक्त ने आगामी आदेशों तक रोक लगा दी थी । चुनाव करवाने के लिए तहसीलदार मनाली को जिम्मा सौंपा गया था। इसके बाद तहसीलदार ने एसोसिएशन का जनरल हाउस बुलाकर चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। जनरल हाउस में उठे सवालों और जांच के बाद तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है। इसके बाद रिपोर्ट के अवलोकन व अन्य कानूनी पहलुओं की जांच के लिए चार सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू इस कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे, जबकि सहायक आयुक्त, सहायक पंजीयक, सहायक आयुक्त (एफ एंड ए) को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को दस दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: होटल एसोसिएशन के चुनाव को बनाई जांच कमेटी #InvestigationCommitteeFormedForHotelAssociationElection #SubahSamachar