Jammu News: बागवानी विभाग के सात अधिकारियों पर जांच तेज

अमर उजालला ब्यूरोजम्मू। बागवानी विभाग के वर्तमान निदेशक सहित सात अधिकारियों पर पौधे वितरित करने में रिकार्ड मेंटेन नहीं करने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बागवानी निदेशालय के विजिलेंस विभाग से फेक्चुअल रिपोर्ट मांगी है। इस पर पीसी अधिनियम की धारा 17ए में कार्रवाई एसीसी कर रहा है। पहले अधिकारियों की ओर से शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि पौधे खरीद में रिकार्ड को मेंटेन नहीं किया गया है। इसमें करोड़ों रुपये का गोलमाल का शक है। इसमें बागवानी विभाग के वर्तमान निदेशक चमन लाल शर्मा जो पहले श्रीनगर में संयुक्त निदेशक थे। इसके अलावा अब्दुल हमीद भट्ट मुख्य बागवानी अधिकारी बडगाम, अब सीएचओ गांदरबल, जावेद अहमद भट्ट उस समय मुख्य बागवानी अधिकारी अब सीएचओ पुलवामा, अल्ताफ अहमद जिला बागवानी अधिकारी बडगाम अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सैमा हमीद उस समय बागवानी विकास अधिकारी श्रीनगर अब एचडीओ लालमंडी श्रीनगर है। मलिक अबिदा उस समय बागवानी विकास अधिकारी अब एचडीओ श्रीनगर और मंजूर अहमद धर एचडीओ गांदरबल शामिल है। अब मामले में जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई होगी।------------------क्या है मामलाशिकायतकर्ता की ओर से आरोप है कि मुख्य बागवानी अधिकारी श्रीनगर, गांदरबल और बडगाम की अेार से 478430 फ्रूट पौधों की खरीदारी 2.58 करोड़ में की गई। इसमें 60 रुपये प्रति पौधा खरीद हुई। 54 रुपये विभाग और छह रुपये लाभार्थियों से लिए जाने थे। प्रोजेक्ट 2019 से 21 के बीच चला। इसमें पौधे वितरित करने संबंधी रिकार्ड मेंटेन नहीं किया गया।--------मामला एंटी करप्शन ब्यूरो ने दर्ज किया है। इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। यह जांच का विषय है, जो जांच में सामने आएगा।- चमन लाल, निदेशक, बागवानी विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: बागवानी विभाग के सात अधिकारियों पर जांच तेज #InvestigationIntensifiedOnSevenOfficersOfHorticultureDepartment #SubahSamachar