Ghazipur News: जांच पूरी, एक-दो दिन में शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

जिला जेल में प्राइवेट नंबर से कॉलिंग मामले की पुलिस-प्रशासन की ओर से चल रही जांच पूरी हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच में शिकायत की न सिर्फ पुष्टि हुई है, बल्कि जेल में चल रहे अवैध पीसीओ नुमा सुविधा और उसके रेट तक की बात सामने आ चुकी है। पूरी रिपोर्ट एक-दो दिन में शासन को भेज दी जाएगी। बिहार में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने के आरोपी विनोद गुप्ता फोन पर बात करने और धमकी देने की शिकायत की पुष्टि अब तक की जांच में हो चुकी है, जिसके आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी तक दूसरे बंदी के माध्यम से सिम कार्ड पहुंचाने वाले पम्मी के खिलाफ भी पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई कर चुकी है, जिससे पूछताछ में पुलिस को कई राज का पता चला है। मुलाकातियों की ओर से पहुंचाने जाने वाले सामान में क्या अंदर जा सकता है और क्या नहीं, इसका भी खुलासा हो सकता है। क्योंकि नियम के विपरीत मुलाकाती सीधे सामान गेट से अंदर पहुंचाए हैं। सिम कार्ड के अलावा किस डिवाइस से बातचीत हुई और प्रति मिनट कितने रुपये निर्धारित थे, कौन और कैसे बंदी खुशामद में लगे हैं और कैसे काम करते हैं, यह सच्चाई भी सामने आ सकती है। हालांकि जिम्मेदार रिपोर्ट को लेकर कुछ भी बताने को अभी तैयार नहींं है। वहींं, जेल प्रशासन भी मुख्यालय स्तर से जांच करा रहा है। इसके लिए अपने खुफिया तंत्र लगा है। जांच के सिलसिले में जेल के सीसीटीवी फुटेज और जिम्मेदारों से बयान लिए हैं। डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक जेल प्रशासन अपने स्तर पर भी जांच करा रहा है। दोषी पर कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: जांच पूरी, एक-दो दिन में शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट #InvestigationIsComplete #ReportWillBeSentToTheGovernmentInADayOrTwo #SubahSamachar