Una News: गगरेट के सरिया उद्योग में जीएसटी चोरी की जांच जारी,

आबकारी विभाग के इकोनॉमिक इंटेलिजेंस विंग की सख्त कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीघनारी (ऊना)। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक सरिया उद्योग में जीएसटी चोरी के मामले की जांच दूसरे दिन भी जारी रही। इकोनॉमिक इंटेलिजेंस विंग शिमला की सात सदस्यीय टीम ने कार्रवाई जारी रखी। शिमला आधारित केंद्र सरकार की इस सात सदस्यीय विशेष टीम ने उद्योग के वित्तीय दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण डेटा की बारीकी से जांच की। टीम के प्रवक्ता के अनुसार जांच में अब तक क्या खुलासा हुआ है, यह आधिकारिक रूप से साझा नहीं किया जा सकता, लेकिन संभावना है कि मंगलवार देर शाम तक सर्च ऑपरेशन पूरा हो जाएगा। संदेह है कि यह उद्योग अपनी बिक्री और टर्नओवर को कम दिखाकर कर चोरी का प्रयास कर रहा था। टीम उन दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले रही है, जिनमें अनियमितताएं पाई जा रही हैं। जांच के दौरान उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को पूरी तरह सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं, यहां तक कि उनके मोबाइल फोन भी बंद पड़े हुए हैं। यह उद्योग गगरेट में लंबे समय से सरिया उत्पादन कर रहा है और इसका वार्षिक उत्पादन करीब डेढ़ लाख मीट्रिक टन है। गौरतलब है कि इस उद्योग पर पहले भी कर चोरी के आरोप लग चुके हैं और इस विभाग ने पूर्व में भी छापे मारे थे। लेकिन, उस जांच का आधिकारिक परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है। फिलहाल, किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: गगरेट के सरिया उद्योग में जीएसटी चोरी की जांच जारी, #InvestigationOfGSTTheftContinuesInGagret'sSteelBarIndustry # #SubahSamachar