Chhangur: अलीगढ़ मंडल में होगी छांगुर व सहयोगियों के संपत्ति की जांच, रजिस्ट्री कार्यालयों में चलेगी पड़ताल
धर्मांतरण के मुख्य आरोपी छांगुर और उसके सहयोगियों की अलीगढ़ मंडल में संपत्तियां खोजी जाएंगी। इसके लिए प्रदेश स्तर से एआईजी स्टांप को निर्देश मिले हैं। इसी क्रम में मंडल के चारों जिलों के रजिस्ट्री कार्यालयों में इनसे जुड़ी संपत्तियों की खोज के लिए दस्तावेजों की पड़ताल होगी। इसके लिए छांगुर के 13 सहयोगियों के नाम की सूची भी भेजी गई है। एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है कि छांगुर ने विदेशी फंड का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदीं। उसने इन जमीनों पर प्लॉटिंग की और उन्हें अवैध तरीके से बेचकर भारी मुनाफा कमाया। इस पूरे जमीन कारोबार की तह तक जाने के लिए प्रदेश भर के 351 उपनिबंधक (रजिस्ट्री) कार्यालयों को अलर्ट जारी किया गया है। एटीएस और ईडी ने छांगुर और उसके 13 करीबियों की सूची सभी रजिस्ट्री दफ्तरों को भेजी है और उनके नाम पर हुए सभी बैनामों का विस्तृत ब्योरा मांगा है। यह भी सामने आया है कि छांगुर कांप्लेक्स और कोठियों का निर्माण कराकर धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की मुहिम तेज कर रहा था। एटीएस ने यह आशंका भी जताई है कि वह अन्य प्रदेशों में भी जमीन खरीद रहा था। मुंबई और नागपुर में जमीन के सौदों की बात पहले ही सामने आ चुकी है। अब रजिस्ट्री दफ्तरों से मिलने वाले दस्तावेजों से इस पूरे मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। इस प्रकरण के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। जो भी विवरण मांगा गया है वह उपलब्ध कराया जाएगा। शासन के आदेश का पालन किया जाएगा। - शिवशंकर यादव, डीआईजी स्टांप
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:22 IST
Chhangur: अलीगढ़ मंडल में होगी छांगुर व सहयोगियों के संपत्ति की जांच, रजिस्ट्री कार्यालयों में चलेगी पड़ताल #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Investigation #PropertyOfChhangurBaba #Dharmantaran #ChhangurBaba #AligarhNews #Ats #EnforcementDirectorate #SubahSamachar