Bareilly News: सरकारी राशन की कालाबाजारी... जांच में हुआ खुलासा; कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली में कटरा चांद खां पुराना शहर के कोटेदार द्वारा राशन के कालाबाजारी की पुष्टि पर पूर्ति निरीक्षक ने संबंधित थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच में कोटेदार को वितरण के लिए उपलब्ध राशन में 23 कट्टे गेहूं, 90 कट्टे चावल के कम मिले थे। जिलाधिकारी की अनुमति पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। पूर्ति निरीक्षक शंभूनाथ की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार कटरा चांद पुराना शहर में मेहनाज की ओर से संचालित कोटा पर घटतौली की शिकायत मिल रही थी। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी उत्तरी राजेश कुमार और पूर्ति निरीक्षक पश्चिमी ने कोटा का निरीक्षण किया। जांच में हुआ खुलासा कोटेदार के पति मुनीश अहमद, भाई तसलीम अहमद मौके पर मिले। वितरण के लिए अक्तूबर, नवंबर का उपलब्ध राशन का वितरण के बाद शेष स्टॉक का मिलान किया गया। स्टॉक रजिस्टर मौके पर न मिलने पर गोदामों में प्रत्येक सील बंद कट्टे का वजन तौला। जांच में 23 कट्टे गेंहू, 90 कट्टे चावल कम मिले। खाद्यान्न कालाबाजारी का मामला प्रतीत होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत रिपोर्ट कराई गई। वहीं, ई-चालान, ई-पॉश मशीन की स्टॉक, ऑनलाइन वितरण रिपोर्ट की प्रति जब्त कर पास के कोटेदार दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:41 IST
Bareilly News: सरकारी राशन की कालाबाजारी... जांच में हुआ खुलासा; कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Bareilly #GovernmentRations #BlackMarketing #Investigation #SubahSamachar