Noida News: बंगलूरू के रास्ते आएगा यमुना सिटी में निवेश और अनुभव
सीईओ ने कहा - विप्रो-जीई हेल्थकेयर के साथ सकारात्मक रही वार्तामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। बंगलूरू का दो दिन का दौरा यमुना प्राधिकरण के लिए सकारात्मक रही है। मंगलवार को सीईओ ने बताया कि विप्रो-जीई हेल्थकेयर ने निवेश के लिए सहमति दी है। यह कंपनी मेडिकल डिवाइस पार्क में अपने अनुभव साझा कर यहां विकसित हो रही कॉमन टेस्ट फेसिलिटी को बेहतर बनाने के अनुभव भी साझा करेगी। दूसरे दिन भी पनेशिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज की फेसिलिटी का भ्रमण कर यीडा के अधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन के सामने अपना प्रस्ताव रखा।ग्रेनो पहुंचे सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विप्रो-जीई हेल्थकेयर का मेडिकल डिवाइस पार्क में आना इस प्रोजेक्ट के उद्देश्य को पूरा करने का काम करेगा। मेडिकल डिवाइस निर्माण में इस कंपनी का लंबा अनुभव है। ऐसे में मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश कर उनकी यूनिट शुरू होने से दूसरी कंपनियों को भी फायदा मिलेगा। वहीं, मेडिकल डिवाइस पार्क को भी पूरी दुनिया में एक ब्रांड के रूप में दर्ज कराया जा सकेगा। कंपनी ने आश्वस्त किया है कि कॉमन टेस्ट फेसिलिटीज को भी भविष्य की जरूरत के मुताबिक विकसित कराने के लिए तकनीकी सहयोग करेंगे।ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज के सीईओ प्रवीन मित्तल के साथ प्रतिनिधिमंडल ने पनेसिया की प्लांट का काम देखा। शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि कंपनी भारत सरकार के औषधि विभाग की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की एक विशिष्ट लाभार्थी भी है। करीब 19 देशों को उन्नत चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति कंपनी करती है। कंपनी ने कैंसर देखभाल उपकरणों के वैश्विक निर्यात को बढ़ाने के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ साझेदारी कर के लिए रुचि दिखाई है। जल्द ही कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल इसके लिए मेडिकल डिवाइस पार्क की सुविधाएं भी देखने आएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 16:43 IST
Noida News: बंगलूरू के रास्ते आएगा यमुना सिटी में निवेश और अनुभव #InvestmentAndExperienceWillComeToYamunaCityViaBangalore #SubahSamachar
