Azamgarh News: 24 जनवरी नहीं बल्कि एक फरवरी को जिले में होगी इंवेस्टर्स मीट
आजमगढ़। नई औद्योगिक नीति के तहत जनपद में 24 जनवरी को इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था। वर्तमान में शिक्षक स्नातक चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण इंवेस्टर्स मीट के आयोजन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह एक फरवरी को आयोजित होगी।नई औद्योगिक नीति के तहत विकास को गति देने के लिए पूरे प्रदेश में निवेश के प्रस्ताव लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर 10 से 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शासन से जनपद स्तर पर इंवेस्टर्स समिट आयोजित करने के निर्देश मिलने के बाद जनपद में भी इसकी तैयारी की जा रही है। विभाग के अधिकारी पिछले कई दिनों से इसके लिए जुटे हुए हैं। उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा इंवेस्ट कराने की तैयारी की गई है। विभाग के पास अब तक 750 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। शासन के निर्देश पर जनपद में 24 जनवरी को इंवेस्टर्स मीट का आयोजन कराने की तैयारी थी। लेकिन वर्तमान शिक्षक स्नातक चुनाव की अधिसूचना लगी हुई है। जिसे देखते हुए इंवेस्टर्स मीट के आयोजन को आगे बढ़ा दिया गया है। अब जनपद में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन एक फरवरी को होगा। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त उद्योग साहब सरन रावत ने बताया कि शिक्षक स्नातक चुनाव के कारण इसकी तिथि को 24 जनवरी से आगे बढ़ाकर एक फरवरी कर दिया गया है। जिससे हमें तैयारी का और मौका मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:47 IST
Azamgarh News: 24 जनवरी नहीं बल्कि एक फरवरी को जिले में होगी इंवेस्टर्स मीट #InvestorsMeetWillBeHeldInTheDistrictOnFebruary1 #SubahSamachar