Exclusive: लाभ के लिए सबसे ज्यादा जोखिम उठा रहे शहर व प्रदेश के निवेशक, रिपोर्ट- 75% निवेश जोखिम भरी योजनाओं

अच्छा लाभ कमाने के लिए शहर और उत्तर प्रदेश के निवेश देश में सबसे ज्यादा जोखिम उठा रहे हैं। यहां के निवेशक यूं तो प्रदेश म्यूचुअल में कुल निवेश के लिहाज से देश में छठवें नंबर पर हैं लेकिन इक्विटी उन्मुख निवेश योजनाओं (इक्विटी बेस्ड म्यूचुअल फंड्स) में ये कुल निवेश का 75.86 फीसदी लगा देते हैं, जो देश में सर्वाधिक है, जबकि ऐसी योजनाओं में निवेश का देश का औसत 54.48 फीसदी का है। गौरतलब है कि इक्विटी उन्मुख योजनाओं में निवेश ज्यादा जोखिम भरा होता है। ऐसी योजनाओं में निवेश का न्यूनतम 65 फीसदी शेयरों में किया जाता, जिनमें तेज उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। म्यूचुअल फंड में देश में सर्वाधिक 26.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने वाले महाराष्ट्र के निवेशक पैसा लगाने में सबसे ज्यादा सावधानी बरतते हैं और वे अपने केवल कुल निवेश का 38.42 प्रतिशत हिस्सा ही अधिक जोखिम वाली योजनाओं में लगाते हैं। जाहिर है तेजी से अधिक लाभ कमाने के लिए जोखिम उठाने की प्रवृत्ति उनमें सबसे कम है। एम्फी (एसोसिएशन ऑफ़ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के निवेशकों का का कुल निवेश 3,10,340 करोड़ रुपये का है। इसमें में 75.86 फीसदी हिस्सा जोखिम भरी इक्विटी उन्मुख योजनाओं में लगा है। नई दिल्ली का भी निवेश देश के औसत से कम है लेकिन ये अंतर मामूली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Exclusive: लाभ के लिए सबसे ज्यादा जोखिम उठा रहे शहर व प्रदेश के निवेशक, रिपोर्ट- 75% निवेश जोखिम भरी योजनाओं #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #InvestorsOfKanpur #AssociationOfMutualFundsInIndia #EquityBasedMutualFunds #EquityOrientedInvestmentSchemes #SubahSamachar