Una News: ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट के खिलाफ एमसी पार्क में निवेशकों का प्रदर्शन
ऊना। ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी सोसायटी द्वारा अचानक पोर्टल और ऑनलाइन लेनदेन बंद करने से निवेशकों के करोड़ों रुपये फंस गए हैं। इससे जिला में हड़कंप मच गया है। बुधवार को एमसी पार्क ऊना में अभिकर्ताओं और निवेशकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद लघु सचिवालय तक रैली निकालकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा पैसा दिलाने की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों में नरेंद्र कुमार, शमा चौधरी, रीटा रानी, अंजु बाला, अनुराधा, रंजना, सुमन देवी, बीना, कमला देवी, प्रमिला देवी, आशा देवी, सोनिया देवी, राजवंत कौर, रेखा, राज कुमारी, मनजोत कौर, सरला कुमारी, राम प्यारी, प्रिया, जमुना देवी, कमलजीत, कुलविंद्र कुमार, महेंद्रपाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि उक्त कंपनी वर्ष 2012 से देश के नौ राज्यों में व्यवसाय कर रही है।उन्होंने कतहा कि 2012 से सक्रिय इस कंपनी ने ऊना में 2024 में कार्यालय खोले और ऊंचे ब्याज का लालच देकर निवेशकों को जोड़ा। लोगों ने डीडीएस, आरडी, एफडी और एमआईपी जैसी योजनाओं में निवेश किया। इन योजनाओं पर 10 से 12 प्रतिशत ब्याज मिल रहा था। लेकिन दिसंबर 2024 में कंपनी के सभी केंद्र अचानक बंद हो गए, पोर्टल और ऑनलाइन सेवाएं भी ठप हो गईं। कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट भी बंद है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने नवंबर 2024 तक सभी निवेशकों के जमा पैसे ब्याज सहित लौटाए, दिसंबर 2024 में सोसाइटी के सभी सुविधा केंद्र बंद हो गए हैं। अब सोसायटी में किसी का भी पैसा जमा नहीं हो पा रहा है। कंपनी ने अपने एजेंटों को भी मोटी कमीशन दी। चार महीने पहले ही कंपनी के प्रतिनिधि ऊना से गायब हो चुके हैं। अब निवेशक अपने पैसे की वापसी के लिए प्रशासन और सरकार के चक्कर काट रहे हैं। मगर कहीं कोई राहत नहीं मिली।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने कहा कि मामले की शिकायत उन्हें मिली है और पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है। यह मामला पहले से ही प्रदेश सरकार और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। फिर से दोबारा मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 18:19 IST
Una News: ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट के खिलाफ एमसी पार्क में निवेशकों का प्रदर्शन #UnaNews #UnaTodayNews #UnaHindiNews # #SubahSamachar