Karnal News: पहरावर में परशुराम जयंती का दिया न्योता

करनाल/इंद्री। प्रदेश के सहकारिता, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा रोहतक में 30 मई को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का निमंत्रण देने के लिए करनाल व इंद्री में ब्राह्मण सभा में पहुंचे। उन्होंने इंद्री के भगवान परशुराम भवन (ब्राह्मण धर्मशाला) को 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए वे स्वयं विभिन्न जिलों में जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे है। उन्होंने कहा कि समारोह को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। इस राज्य स्तरीय समारोह में पूरे प्रदेश से ब्राह्मण समाज व सर्व समाज अपनी भागीदारी करेगा। इस मौके पर ब्राह्मण समाज से सुरेंद्र भूषण समौरा, विजय घनौरा, सतपाल सिंह, सुरेंद्र शर्मा , सुसील गोतम, नरेश शर्मा, दीपक करतारपुर मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: पहरावर में परशुराम जयंती का दिया न्योता #InvitationGivenForParshuramJayantiInPaharwar #SubahSamachar