Panipat News: सर्व खाप पंचायत महासम्मेलन का दिया न्योता

इसराना। सर्व जातीय सर्व खाप पंचायत महासम्मेलन 28 सितंबर को गन्नौर में आयोजित किया जाएगा। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल ने सम्मेलन के लिए मंगलवार को इसराना में सरपंच राजेश जागलान के कार्यालय पर खंड के सरपंचों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता लववंशीय लौर खत्री खाप पांची जाटान के प्रधान सुरेंद्र सिंह करेंगे। सम्मेलन में खाप प्रतिनिधियों के अलावा ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में लिव-इन रिलेशन जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाज से समाप्त करने, समगोत्र गांव व गुहांड में शादी नहीं किए जाने, मां-बाप की सहमति के बिना अगर मां-बाप न हो तो नजदीकी रिश्तेदार की सहमति के बगैर कोर्ट मैरिज या साधारण शादी को मान्यता न देने, समलैंगिक विवाह जैसी बुराई समाप्त की अपील की। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: सर्व खाप पंचायत महासम्मेलन का दिया न्योता #InvitationGivenForSarvaKhapPanchayatMahasammelan #SubahSamachar