Kerala: रिश्वत लेने के आरोपी डीजीएम पर सख्त कार्रवाई, आईओसी ने पद से किया निलंबित
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रविवार को अपने उप महाप्रबंधक एलेक्स मैथ्यू को निलंबित कर दिया। एलेक्स मैथ्यू को एक दिन पहले ही तिरुवनंतपुरम में एक गैस एजेंसी के मालिक से कथित तौर पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि आईओसी के एर्नाकुलम कार्यालय में डीजीएम मैथ्यू को शनिवार रात सतर्कता विभाग की विशेष जांच इकाई के अधिकारियों ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने जारी किया बयान रविवार को जारी एक बयान में आईओसी ने बताया कि उन्होंने रिश्वत लेने के आरोपी अधिकारी को निलंबित करने की कार्रवाई की है। हालांकि, आईओसी ने बयान में आरोपी अधिकारी का नाम या पदनाम नहीं बताया। आईओसी की मुख्य महाप्रबंधक और राज्य प्रमुख गीतिका वर्मा की तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इंडियन ऑयल अपने सभी कार्यों में ईमानदारी और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सतर्कता विभाग के अनुसार, मैथ्यू ने अपनी पत्नी की आईओसी-लाइसेंस प्राप्त गैस एजेंसी से ग्राहकों को अन्य एजेंसियों में स्थानांतरित करने से रोकने के लिए शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की थी। ये भी पढ़ें- केरल: तुषार गांधी के खिलाफ प्रदर्शन,भाजपा-आरएसएस को बताया था दुश्मन; पुलिस ने पांच के खिलाफ दर्ज किया मामला रिश्वत लेते पकड़ा गया था अधिकारी सतर्कता विभाग के एक बयान में कहा गया है कि जब शिकायतकर्ता ने इनकार कर दिया, तो अधिकारी ने कथित तौर पर 1,200 कनेक्शन अन्य एजेंसियों को स्थानांतरित कर दिए। बाद में आरोपी ने शिकायतकर्ता को चेतावनी दी कि अगर शनिवार को तिरुवनंतपुरम आने पर रिश्वत का भुगतान नहीं किया गया तो और अधिक ग्राहकों के कनेक्शन फिर से आवंटित किए जाएंगे। धमकी के बाद, गैस एजेंसी के मालिक ने सतर्कता विभाग को सूचित किया, जिसने जाल बिछाया और मैथ्यू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें- Kerala: कलमस्सेरी कॉलेज हॉस्टल में गांजा तस्करी, पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 15:36 IST
Kerala: रिश्वत लेने के आरोपी डीजीएम पर सख्त कार्रवाई, आईओसी ने पद से किया निलंबित #IndiaNews #National #Kerala #Ioc #IndianOilCorporation #SubahSamachar