IOCL Apprentice Vacancy: आईओसीएल में निकलीं अप्रेंटिस के 2700+ पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन; जानें योग्यता

IOCL Apprentice Vacancy 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 28 नवंबर 2025 को अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। IOCL ने इस बार अपने रिफाइनरीज डिवीजन में ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के 2700से अधिक पदों पर भर्ती अभियान की घोषणा की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर 2025 से शुरू होकर 18 दिसंबर 2025 तक किए जा सकते हैं।लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 29 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि लिखित परीक्षा के परिणाम की संभावित घोषणा 9 जनवरी 2026 को होने की संभावना है। कौन कर सकता है आवेदन विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जिसमें ट्रेड अपरेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर) पद के लिए उम्मीदवारों के पास गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान में 3 वर्षीय B.Sc. डिग्री होना आवश्यक है, जबकि टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए प्रासंगिक इंजीनियरिंग शाखा में 3 वर्षीय डिप्लोमा अनिवार्य है। इसके अलावा ट्रेड अपरेंटिस (फिटर आदि) पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मैट्रिक के साथ संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए। आयु सीमा श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसमें अनारक्षित और EWS उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष, OBC (NCL) श्रेणी के लिए 18 से 27 वर्ष, जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 29 वर्ष रखी गई है। इसके अतिरिक्त PwBD (UR/EWS) उम्मीदवारों को विशेष आयु छूट प्रदान की गई है, जिसके तहत उनकी अधिकतम आयु 34 वर्ष निर्धारित की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 08:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IOCL Apprentice Vacancy: आईओसीएल में निकलीं अप्रेंटिस के 2700+ पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन; जानें योग्यता #GovernmentJobs #National #SubahSamachar