IOCL Engineer 2025: स्नातक इंजीनियरों की भर्ती करेगा इंडियन ऑयल; 50 हजार से 1.60 लाख तक होगा मासिक वेतन
IOCL Engineer Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनिरयर्स की भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। विज्ञापन संख्या IOCL/CO-HR/Rectt/2025/01 के तहत अधिसूचित इस भर्ती के माध्यम से संगठन में स्नातक इंजीनियर्स की भर्ती की जाएगी। शॉर्ट नोटिस आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर उपलब्ध है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत सूचना बहुत जल्द प्रकाशित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 14:25 IST
IOCL Engineer 2025: स्नातक इंजीनियरों की भर्ती करेगा इंडियन ऑयल; 50 हजार से 1.60 लाख तक होगा मासिक वेतन #GovernmentJobs #National #Iocl #IoclEngineer2025 #EngineeringJobs #SubahSamachar