Alert: iPhone और Android यूजर्स सावधान! तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक VPN एप्स, हो सकता है बड़ा नुकसान

टिकटॉक को लेकर चीन में डेटा भेजने के आरोपों ने पहले ही सनसनी मचा दी थी, लेकिन अब उससे भी बड़ा खतरा आपके फोन में छिपा हो सकता है। ये खतरा है कुछ फ्री VPN एप्स, जो चुपचाप आपका डेटा विदेशी सर्वर पर भेज रहे हैं। हाल ही में अमेरिका और यूरोप में अश्लील साइट्स पर बैन के बाद लाखों यूजर्स ने पहली बार अपना इंटरनेट ट्रैफिक छुपाने के लिए VPN का इस्तेमाल शुरू किया। vpnMentor के मुताबिक, यूके में अश्लील साइट्स पर बैन लगते ही VPN इस्तेमाल में 6,000% की बढ़ोतरी हुई। अमेरिका और फ्रांस में भी यही ट्रेंड देखने को मिला। फ्री VPN में छुपा है बड़ा खतरा मार्केट में मौजूद कई फ्री VPN एप्स Apple App Store और Google Play Store पर टॉप डाउनलोड लिस्ट में हैं, लेकिन इनमें से कई एप्स में गंभीर प्राइवेसी खामियां और संदिग्ध ओनरशिप पाई गई है। Top10VPN के साइमन मिग्लियानो का कहना है, “यूजर्स को चीनी स्वामित्व वाले VPN से पूरी तरह बचना चाहिए, क्योंकि इनके रिस्क बहुत ज्यादा हैं।” टेक ट्रांसपेरेंसी प्रोजेक्ट (TTP) की रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ कि लाखों अमेरिकी ऐसे एप्स डाउनलोड कर चुके हैं, जो उनकी इंटरनेट ट्रैफिक को गुपचुप तरीके से चीन की कंपनियों तक पहुंचा रहे हैं। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि Apple और Google स्टोर अब भी ऐसे एप्स को होस्ट कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alert: iPhone और Android यूजर्स सावधान! तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक VPN एप्स, हो सकता है बड़ा नुकसान #MobileApps #National #Android #Apple #Vpn #SubahSamachar