Iphone: भारत से आईफोन का निर्यात दोगुना बढ़कर 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा, चीन से बाहर निकल रही कंपनियां

भारत से 2022-23 के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा का आईफोन निर्यात किया गया। यह आंकड़ा 2021-22 की समान अवधि में निर्यात किए गए आईफोन से करीब दोगुना ज्यादा है। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी समूह और विस्ट्रॉन कॉर्प ने 2022-23 के पहले नौ महीने में एक-एक अरब डॉलर से ज्यादा के एपल के उपकरण विदेश भेजे हैं। एपल के लिए उत्पादन करने वाली एक और कंपनी पेगाट्रॉन कॉर्प जनवरी तक करीब 50 करोड़ डॉलर के उपकरण निर्यात करने वाली है। चीन से बाहर निकल रही कंपनियां एपल की तेजी से बढ़ती निर्यात संख्या बताती है कि कंपनी चीन के बाहर परिचालन बढ़ा रही है। झेंग्झाउ में फॉक्सकॉन की मुख्य फैक्टरी में अराजकता से कंपनी की आपूर्ति शृंखला की कमजोरियां सामने आईं और उत्पादन अनुमान को घटाने पर मजबूर किया। उधर, भारत सरकार बाहरी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सुधारों के साथ प्रोत्साहन दे रही है। विशाल कार्यबल और फलता-फूलता स्थानीय बाजार भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार बनाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 04:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Iphone: भारत से आईफोन का निर्यात दोगुना बढ़कर 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा, चीन से बाहर निकल रही कंपनियां #IndiaNews #National #Iphone #NewDelhi #AprilDecember2022-23 #IphoneExport #FoxconnTechnology #AppleEquipment #ChinaCompanies #SubahSamachar