IPL 2023: भारत के बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं केएल राहुल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच ने किया दावा
भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। उन्होंने टी20 टीम में नहीं रखा गया था। यहां तक कि राहुल से सीमित ओवरों की उपकप्तानी भी छीन ली गई है। उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने ले ली है। वह रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। राहुल अब सिर्फ टेस्ट में उपकप्तान हैं। इसके बावजूद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच एंडी फ्लावर को लग रहा है कि राहुल भारत के बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 20:05 IST
IPL 2023: भारत के बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं केएल राहुल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच ने किया दावा #CricketNews #International #Ipl2023 #KlRahul #TeamIndia #TeamIndiaCaptain #LucknowSuperGiants #LucknowSuperGiantsCoach #AndyFlower #IndianTeam #IndianTeamCaptain #SubahSamachar