IPL 2025: धर्मशाला में मैच के टिकट मिलने के साथ ही बढ़ा हवाई किराया, टिकट की भी जानकारी जानें एक क्लिक में

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए टिकट मिलने के साथ दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट का किराया भी आसमान पर पहुंच गया है। आईपीएल मैचों के दौरान सात से साढ़े 24 हजार रुपये तक किराया पहुंच गया है, जबकि पर्यटन सीजन के दौरान आम दिनों में किराया छह से 15 हजार रुपये तक दर्ज किया जा रहा है। धर्मशाला में 4, 8 और 11 मई को आईपीएल के मैच खेले जाने हैं। 4 मई को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। अन्य दो मैचों के लिए भी टिकट बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। अभी एक ही मैच के लिए टिकट मिले हैं, लेकिन हवाई किराए में बढ़ोतरी हो गई है। 22 अप्रैल को बुकिंग साइट पर आईपीएल मैच के दौरान तीन मई का हवाई किराया 9,248 से लेकर 24,670 रुपये तक दर्शाया जा रहा है, जबकि मैच वाले दिन चार मई को यह किराया 9,248 रुपये लेकर 17,446 रुपये तक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2025: धर्मशाला में मैच के टिकट मिलने के साथ ही बढ़ा हवाई किराया, टिकट की भी जानकारी जानें एक क्लिक में #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #Kangra #DharamshalaInternationalCricketStadium #IplMatch #IplTicketPrice #TicketPriceForIplInDharamshala #DharamshalaNews #SubahSamachar