LSG vs MI: मुंबई की तीसरी हार के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या, जानें क्या कहा

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 12 रन से हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते समय 10-12 रन अधिक खर्च किए। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक ने कहा, 'हारना हमेशा निराशाजनक होता है। मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किए। आखिरी में हम इसी अंतर से हारे।' हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी की तारीफ की हार्दिक ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। टी20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर समझदारी से अपने विकल्प चुनता हूं। मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने और उन्हें डॉट गेंद फेंकने की कोशिश करता हूं।' यह भी पढ़ें:LSG vs MI: तिलक IPL में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज, सूर्यकुमार-हरभजन भी चौंके, हार्दिक ने दी सफाई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




LSG vs MI: मुंबई की तीसरी हार के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या, जानें क्या कहा #CricketNews #International #Ipl2025 #CaptainHardikPandya #HardikPandyaCriticize #BattersAndBowlers #MumbaiIndians #MiThirdDefeat #MiVsLsg #SubahSamachar