IPL 2025: कप्तान शुभमन ने की आशीष नेहरा की तारीफ, जिगरी दोस्त अभिषेक से लड़ाई पर भी गिल ने पहली बार दिया बयान
आईपीएल 2025 में गुरुवार को गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इससे अंक तालिका पर कोई फर्क नहीं पड़ा और गुजरात की टीम अभी भी शीर्ष पर है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने मौजूदा आईपीएल में टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्य कोच आशीष नेहरा के खिलाड़ियों के साथ शानदार संवाद को दिया और कहा कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को पता था कि टीम को कैसे तैयार करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 10:07 IST
IPL 2025: कप्तान शुभमन ने की आशीष नेहरा की तारीफ, जिगरी दोस्त अभिषेक से लड़ाई पर भी गिल ने पहली बार दिया बयान #CricketNews #International #Ipl2025 #CaptainShubmanGill #GtCoach #AshishNehra #GujaratTitans #ShubmanGill #FightWith #CloseFriend #SubahSamachar